आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर संवेदना परिवार द्वारा जिला अस्पताल ब्लड बैंक में संवेदना NGO के 15 रक्तयोद्धाओं ने किया रक्तदान, संवेदना परिवार प्रणाम करता है अपने सभी रक्तदानियों को 🙏 आप सभी के उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना 🙏 संवेदना परिवार की तरफ से आप सभी को विश्व रक्तदान दिवस की बधाई ।
आपका रक्त दान किसी का जीवन दान बन सकता है । कोविड महामारी के चलते ब्लड बैंकों में रक्त की कमी हो गयी है ,ऐसे में वो लोग जिन्हें नियमित रूप से रक्त चाहिये होता है उन्हें परेशानी हो रही है (प्लाटिक अनीमिया, थैलेसेमिया, हीमोफिलिया, ब्लड कैंसर ......
ऐसे में आगे आइये और इस पुण्य कार्य के भागीदार बनिये ।